रांची, मई 31 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज की 4/3-एनसीसी कंपनी द्वारा शनिवार को रैंक वितरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के अलावा परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार व 3-झारखंड बटालियन एनसीसी के नायब सूबेदार आलोक मिंज मौजूद थे। मौके पर नायब सूबेदार, एएनओ की ओर से लांसनायक से लेकर अंडर ऑफिसर तक रैंक प्रदान किया गया। रैंक प्राप्त करने वालों में आदित्य कुमार, आलोक तिग्गा व त्रिदेव कुमार को अंडर ऑफिसर, अमन नायक, समित कुमार, ओमप्रकाश यदुवंशी, प्रियांशु कुमार, राजेंद्र मुंडा, रोशन मुंडा व जीतेंद्र उरांव को सार्जेंट, राहुल भुइयां, निक्की उरांव, अमित कुमार सिंह को कॉरपोरल, नितिन कुमार, आयुष राज राणा, विशाल कुमार को लांस कॉरपोरल का रैंक प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...