भागलपुर, नवम्बर 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज में स्पोर्ट्स काउंसिल की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संजय कुमार झा ने कही। इस मौके पर विवि स्पोर्ट्स कैलेंडर के अनुसार महिला क्रिकेट के आयोजन पर चर्चा हुई। यह आयोजन 18, 19 और 20 नवंबर को संभावित है। इसके लिए आयोजन सचिव प्रभात वत्स को बनाया गया है। पहली बार महिला क्रिकेट को विवि स्पोर्ट्स कैलेंडर में शामिल किया गया है। इसमें सभी संबद्ध और अंगीभूत कॉलेजों को भागीदारी के लिए पत्र भेजा जाएगा। सभी कॉलेजों से अपील की गई है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें और अपनी टीम भेजें। बैठक में ही यूथ फेस्टिवल के आयोजन पर चर्चा हुई। इस दौरान तय हुआ कि आयोजन के लिए प्राक्कलन कुलपति डॉ. बिमलेंदु शेखर झा को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इस...