भागलपुर, मई 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया गया। इसका विषय 'राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के माध्यम से भारत की विकास यात्रा की समीक्षा था। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. शरतचंद्र रॉय, विभाग के हेड डॉ. आशीष कुमार मिश्र, एनएसएसओ के वरीय सांख्यिकी अधिकारी डॉ. राजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की छात्रा बी. राखीबा (अर्थशास्त्र विभाग) को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, पटना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, भागलपुर एवं पटना से राजीव कुमार झा, रंजीत कुमार, पवन कुमार, पुरुषोत्तम पां...