रांची, अक्टूबर 17 -- रांची, विशेष संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच ने मारवाड़ी कॉलेज रांची के छात्र-छात्राओं की विभिन्न मूलभूत समस्याओं को लेकर शुक्रवार को कॉलेज प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। मंच के विशाल कुमार यादव ने प्राचार्य डॉ मनोज कुमार को सौंपते हुए कहा कि जनरल इलेक्टिव पेपर की कक्षाएं नियमित और सुचारू रूप से संचालित की जाएं ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। साथ ही, छात्रों की सुविधा के लिए कॉलेज परिसर में कैंटीन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परिसर में डिस्पेंसरी खोलने की मांग की गई, ताकि प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सकें। शौचालयों की नियमित और गर्ल्स वॉशरूम में सेनेटरी पैड की समुचित व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया गया। मंच ने यह भी मांग की कि मारवाड़ी वीमेंस कॉलेज मे...