रांची, फरवरी 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से आयोजित विशेष शिविर में शुक्रवार स्वयंसेवकों ने मधुकम बस्ती में लोगों को नशे विरुद्ध जागरूक किया। दंत चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। अतिथि लाइफ सेवर के अतुल गेरा ने नशा को हानिकारक बयाया। नशा मुक्ति के लिए टोल फ्री नंबर-1933 और एनटीपीसी एक्ट की जानकारी दी। झारखंड राज्य ड्रग्स कंट्रोल सोसाइटी के सहायक निदेशक प्रणव प्रभात ने बताया कि डॉक्टर के पर्चे से ही दवा लें, खुद न लें। सीआईडी के सब इंस्पेक्टर मोहमद रिजवान ने कहा कि ड्रग्स के तस्कर छात्रों और बुजुर्गों को शिकार बनाते हैं। ड्रग तस्कर एक मजबूत नेटवर्क के साथ अपना अवैध कार्य करते हैं। उन्होंने कहा, नशीले पदार्थों की कोई जानकारी मिलने पर उनके मोबाइल नंबर- 7541053019 पर इसकी सूचना दी ...