रांची, सितम्बर 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के 26 छात्र-छात्राओं का चयन एडिग्लोब कंपनी में करियर काउंसलर के रूप में हुआ है। वार्षिक पैकेज 5.5 से 7 लाख रुपये के साथ भोजन की सुविधा भी मिलेगी। चयनित छात्र-छात्राओं में भवेश कुमार, मानसी कुमारी, वैभव गोयल, भास्कर कुमार राणा, अवधेश कुमार, अर्श अजीज, मोहम्मद तौहीद आलम, सन्या सिंह, रितेश कुमार, हर्ष कुमार केशरी, राधिका कुमारी, आकांक्षा कुमारी, आशीष राज, सुमन कुमार, बिपिन कुमार महतो, मनु कुमार ठाकुर, श्रेया गुप्ता, स्मृति, मेघाश्री, स्वाति गुप्ता, आयुष कुमार, ऋषव प्रधान, समीअर अली, वैभव कुमार, अनुज कुमार और वसीम अकरम, शामिल हैं। ये एससी, आईटी, बीसीए, बीएससी, बायोटेक्नोलॉजी और एमसीए विभाग के छात्र हैं। कैंपस चयन प्रक्रिया 12-13 अगस्त को कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित की गई थी...