रांची, अगस्त 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल और बीएससी आईटी सत्र 2022-2025 के छात्रों की ओर से आयोजित आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की विजयी टीमों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शुक्रवार को सम्मानित किया गया। आंतरिक प्रतियोगिता में पांच टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। इसमें टीम बॉटैनिकल नेक्सस- आर्यन दिव्यांशु, टीम कोड ए- अश्मित, टीम इनोविज़नरीज- शुभम कुमार, टीम द अचीवर्स- श्रेया गुप्ता, टीम रीसाइक्लिंग रेंजर्स- आनंद साहू, शामिल थे। निर्णायक मंडल में डॉ राजू मांझी और डॉ कुणाल गुप्ता शामिल थे। सभी विजेताओं को मिला प्रमाण पत्र सभी विजेता टीमों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और उनकी नवाचार व तकनीकी कौशल की सराहना की गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, बीसीए के समन्वयक प्रो संतोष...