भागलपुर, जून 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के परीक्षा विभाग फर्जी अंक पत्र रैकेट से जुड़े नियमित कर्मी सहायक संजय कुमार की और करतूत सामने आने लगी है। उसने मारवाड़ी कॉलेज में गणित ऑनर्स के विद्यार्थी सुल्तानगंज निवासी दिव्यांग विद्यार्थी मनीष कुमार को अंक पत्र में नंबर सुधार की बात कह फर्जी अंक पत्र दे दिया था। इसके लिए संजय ने छात्र से 8000 रुपये एक दलाल के माध्यम से लिया था। इसका प्रमाण छात्र के पास मौजूद है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के सबूत उसके पास है। वह इस मामले की शिकायत लेकर गुरुवार को विवि परीक्षा विभाग पहुंचा, लेकिन उसका आरोप है कि उसने जब परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार को आवेदन देना चाहा तो उससे आवेदन नहीं लिया गया। साथ ही कहा गया कि फर्जी अंक पत्र में उसे ही जेल हो जाएगी। इस पर परीक्ष...