रांची, अक्टूबर 17 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के बीएससी कंप्यूटर साइंस के छात्र पवन प्रसाद साहू ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर मल्टीनेशनल कंपनी एसएपी में सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर जगह बनाई है। एसएपी कंपनी अपने उन्नत एंटरप्राइज रिसोर्स मैनेजमेंट टूल्स के लिए जानी जाती है। पवन को कंपनी की ओर से प्रारंभिक तौर पर चार दशमलव दो लाख रुपये वार्षिक का वजीफा प्रदान किया गया है। साथ ही, उन्हें बीआईटीएस पिलानी से एमटेक की पढ़ाई का अवसर भी मिलेगा, जिसकी पूरी व्यवस्था एसएपी कंपनी करेगी। एमटेक पूरा होने के बाद उन्हें पंद्रह लाख रुपये वार्षिक का पैकेज दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया में कुल चार चरण थे। पहला चरण ऑनलाइन असेसमेंट टेस्ट था, जो पच्चीस सितंबर को हुआ इसमें चार सौ छात्रों ने भाग लिया जिनमें से 11 छात्र अगले चरण के लिए चुने गए। 10 अक्त...