रांची, अप्रैल 11 -- रांची। मारवाड़ी कॉलेज के भूगोल विभाग के छात्र अमन तिवारी का टेक महिंद्रा में गूगल एआई प्रक्रिया में कंटेंट मॉडरेटर के पद पर चयन हुआ है। उनका चयन 3.5 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ है। कॉलेज प्लेसमेंट सेल के तहत एक्सेंचर की ओर से वित्तपोषित कौशल विकास के लिए अनुदीप फाउंडेशन के तीन महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से अमन को टेक महिंद्रा चयन प्रक्रिया में भाग लेने का असवर मिला। शुक्रवार को प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने अमन को ऑफर लेटर सौंपा। मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ निवेदिता पॉल, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...