रांची, सितम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज, प्लेसमेंट सेल के माध्यम से न्येरास एडु-टेक एंड इनोवेशन्स प्राइवेट लिमिटेड का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। इसमें कॉलेज के दो छात्रों अकुल श्रीवास्तव और प्रियं कुमार पाठक का चयन कंपनी में मार्केटिंग इंटर्न के पद पर हुआ। प्रशिक्षण के बाद वार्षिक पैकेज 4 से 7.5 लाख रुपये तक होगा। बुधवार को प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने दोनों सफल छात्रों को ऑफर लेटर दिया। दोनों छात्रों को 10 अक्तूबर को बेंगलुरु, कर्नाटक स्थित कार्यालय में योगदान देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...