रांची, फरवरी 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), इकाई की ओर से मधुकम बस्ती में आयोजित विशेष शिविर में मंगलवार को स्वच्छता रैली निकाली। साथ ही, स्वयंसेवकों ने मधुकम तालाब की सफाई की। इस इस दौरान तालाब से करीब एक ट्रैक्टर प्लास्टिक, प्लास्टिक बोतल, फूल, नारियल, कपड़े और अन्य तरह के कचरे निकाले गए। तालाब सफाई के बाद सीढ़ियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। निकाले गए कचरे को वार्ड संख्या 28 के पार्षद के भेजे हुए ट्रैक्टर रखवाया गया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने मधुकम बस्ती में प्लास्टिक मुक्त वातावरण पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। मौके पर कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी जयप्रकाश रजक ने स्वच्छता के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिस क्षण हम अपनी समस्यायों को छोड़ समाज की समस्यायों के...