रांची, जून 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के पांचवें उपाधि वितरण समारोह (ग्रेजुएशन सेरेमनी) का आयोजन इसी माह के दूसरे सप्ताह में होना है। तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर के तीन सत्रों के विद्यार्थियों को डिग्री और सभी विषयों के टॉपरों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। समारोह में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3-7 जून तक चलेगी। इच्छुक छात्र-छात्राएं कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट- www.marwaricollegeranchi.ac.in, पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस समारोह में स्नातक व स्नातकोत्तर की लगभग 11,000 डिग्रियां बंटेंगी और 128 गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। गोल्ड मेडल पानेवाले टॉपरों की सूची कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। तीन सत्र के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री समारोह में स्नातक के सत्र 2016-19, ...