भागलपुर, नवम्बर 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में यूथ फेस्टिलव आयोजित होगा। यह कॉलेज शैक्षणिक, सांस्कृतिक संपन्नता के लिए जाना जाता है। यहां के शिक्षक, विद्यार्थी सहित अन्य प्रतिभाशाली हैं। मारवाड़ी कॉलेज की महिला विंग में आधा दर्जन से ज्यादा रोजगारपरक डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत होगी, ताकि कॉलेज की शैक्षणिक संपन्नता में वृद्धि हो। यह बातें शुक्रवार को विवि के कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने मारवाड़ी कॉलेज में अपने स्वागत सह सम्मान समारोह के दौरान कही। कॉलेज में प्रवेश करने पर उनका स्वागत एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उनका स्वागत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार झा ने किया। कार्यक्रम के पूर्व कुलपति सहित कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे, प्राचार्य ने कॉलेज परिसर में प...