रांची, जून 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज (केमिस्ट्री विभाग) की दो छात्राओं- बबीता कुमारी और आकृति श्रीवास्तव का चयन वेदांता कंपनी में 6.5 लाख के पैकेज पर हुआ है। दोनों छात्राओं को रहने और खाने की सुविधा भी कंपनी की ओर से दी जाएगी। दो साल बाद आईआईएम से एमबीए कराया जाएगा। इसके बाद 10 से 12 लाख सालाना पैकेज इंक्रीमेंट होगा। कैंपस चयन प्लेसमेंट सेल द्वारा 24 और फाइनल इंटरव्यू 29 जून को हुआ था। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार व साइंस डीन शुभंकर आईच ने छात्राओं को ज्वाइनिंग लेटर दिया। ज्वाइनिंग एक जुलाई से होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...