रांची, जून 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के एमबीए विभाग की तीन होनहार छात्राओं का चयन बेंगलुरु स्थित आईटी कंपनी इंटेलिपाट में हुआ है। सफल छात्राओं में- प्रियांशु प्रिया, तान्या कुमारी और शारदा कुमारी शामिल हैं। इनका चयन 9 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर किया गया है। कैंपस चयन प्रक्रिया का आयोजन मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से किया गया। इंटेलिपाट की ओर से मारवाड़ी कॉलेज में प्री-प्लेसमेंट टॉक का आयोजन बीते 18 जून को हुआ था। प्री-प्लेसमेंट टॉक के बाद चयनित छात्राओं के लिए समूह चर्चा और अंतिम दौर के साक्षात्कार का आयोजन- 20 जून को किया गया। सोमवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि चयनित छात्राओं को कंपनी का ऑफर लेटर दिया। उन्होंने कहा कि स्नातक के बाद कॉरपोरेट दुनिया में कदम रखने के लिए एमबीए से बेहतर कोई विकल्...