रांची, जून 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए छात्रा श्रुति सिन्हा का टीसीएस में 5.88 लाख के वार्षिक पैकेज पर चयन हुआ। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि मारवाड़ी कॉलेज से बीकॉम करने के बाद श्रुति का महिंद्रा फाइनेंस में चयन हुआ था। इसके बाद कॉलेज से एमबीए करने के बाद उसका टीसीएस में मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर चयन हुआ है। मौके पर एमबीए समन्वयक डॉ आरआर शर्मा, डीएसडब्ल्यू तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, संतोष रजवार, तौसिफ अली, डॉ प्राची प्रसाद, संतोष यादव, मो अब्दुल्ला, कृष्णकांत और प्लेसमेंट सेल के सहायक समन्वयक अनुभव चक्रवर्ती मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...