रांची, जून 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से सोमवार को रांची विश्वविद्यालय के नवनियुक्त प्रभारी कुलपति डॉ दिनेश सिंह का स्वागत किया। कुलपति को अंगवस्त्र देकर नए दायित्व के लिए बधाई दी गई। कुलपति डॉ दिनेश सिंह ने भी एलुमनाई एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया। कहा कि विश्वविद्यालय के हर विकास कार्य के लिए वह हमेशा उपलब्ध हैं। एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, सचिव शुभम मंत्री, निशांत सोलंकी और जीतेंद्र कुमार ने कुलपति को हर तरह से सहयोग करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...