भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में बीसीए विभाग में फैकल्टी द्वारा छात्रों के साथ गाली-गलौज व धमकी मामले की जांच टीएमबीयू की कमेटी ने पूरी कर ली है। सोमवार को कुलपति कार्यालय को तीन सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अब कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के विवि आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई तय होगी। कुलपति के निर्देश पर कमेटी का गठन कराकर मामले की जांच कराई गई है। कमेटी के संयोजक कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ. संजय कुमार झा, प्रॉक्टर डॉ. एसडी झा और सीनेट सदस्य डॉ. शंभू दयाल खेतान थे। दरअसल, मामले में गेस्ट फैकल्टी के खिलाफ एक सितंबर को युवा शक्ति के बैनर तले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया गया था। दो सितंबर को मामले में कुलपति प्रो. झा सहित कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने अनशनकारी से मुलाकात की। इसके बाद...