रांची, सितम्बर 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल और नांदी फाउंडेशन-महिंद्रा प्राइड क्लासरूम ने मंगलवार को जॉब उत्सव मनाया। इसमें करीब 136 पासआउट और अंतिम वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया। इनमें से करीब 113 छात्राओं को प्लेसमेंट दिया गया। कार्यक्रम में आईसीआईसीआई प्रू लाइफ, ब्लिंकिट, टेलीपरफॉर्मेंस, एलएसमएस फॉर टाटा टेलीसर्विसेस और सायरा जॉब्स आदि कंपनिया शामिल थीं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि सभी इच्छुक विद्यार्थियों को प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेना चाहिए। प्लेसमेंट सेल संयोजक शुभंकर ऐच आइच और संतोष रजवार ने प्लेसमेंट सेल की ओर से चलाये जा रहे कौशल विकास कार्यक्रमों का लाभ उठाने की सलाह दी। प्लसेमेंट ड्राइव अनुभव चक्रवर्ती की देखरेख में संपन्न हुआ। नांदी फाउंडेशन की ओर से राज्य समन्वयक रिंकू सिंह और प...