सीतामढ़ी, मई 19 -- सीतामढ़ी। मारर गांव में रविवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन भाजपा नेता डॉ. देवेश कुमार की अगुवाई में किया गया। इस स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के उन वंचित लोगों को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराना है, जो नियमित जांच या इलाज से वंचित रह जाते हैं। डॉ. देवेश ने बताया कि यह स्वास्थ्य मेला हर रविवार को अलग-अलग ग्राम केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें। उन्होंने सभी चिकित्सकों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए इसे मानव सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। सेवा ही मानव धर्म है की भावना के साथ आयोजित इस शिविर में जिले के कई प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने नि:स्वार्थ भाव से अपना समय और सेवा समर्पित किया। अन्हारी पंचायत के मुखिया और...