दरभंगा, जून 16 -- बहेड़ी। स्थानीय थाने में पूर्व में दर्ज मारपीट से सबंधित मामले में इलाज के दौरान एक महिला की मौत को लेकर पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को शनिवार की रात उसे उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बिरौल थाना क्षेत्र के बरही गांव के शिवकुमार यादव ने जमीन विवाद में मारपीट का आरोप लगाकर सखी मांझी, कारी मांझी, प्रमिला देवी, रेणु देवी, पारो देवी, रामउदित मांझी, रूबी देवी सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इस कांड में घायल मधुर देवी की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गई। पुलिस ने उक्त कांड में रूबी देवी व सखी मांझी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त कांड के गिरफ्तार दो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्...