मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- ग्राम शरीफनगर की रहने वाली अमानिया परवीन पति जावेद और ससुरालियों के प्रताड़ित किए जाने के बाद अपने मायके आ गईं। गुरुवार को पति ससुराल पहुंचा और उसने पत्नी के साथ मारपीट की, इतना ही नहीं पत्नी के कनपटी पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी। दामाद के इस कृत्य पर अमानिया की मां ने हस्तक्षेप कर अपनी बेटी को बचाया और शोर मचाया। पड़ोसियों ने 112 डायल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जावेद को पकड़कर थाना ले गई। पीड़िता ने बताया कि उसके पति और ससुरालियों ने पहले भी उनसे मारपीट और गाली-गलौज की थी। प्रार्थिनी ने जावेद से तमंचा बरामद कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...