बदायूं, सितम्बर 20 -- शराब की लत और अवैध संबंधों के जाल ने एक परिवार को तबाह कर दिया। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के लौड़ा बहेड़ी गांव में बुधवार रात पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति भूपेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान ने पूरा राज़ खोल दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी राजकुमारी और उसके प्रेमी बालवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में राजकुमारी ने स्वीकार किया कि उसका पति भूपेंद्र शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता था। इसको लेकर उसने मुकदमा भी करवा दिया। बाद में पति से समझौता हो गया लेकिन इसी बीच मोहल्ले के ही रहने वाले बलवीर से उसके संबंध हो गए। बताया गया कि बुधवार रात भी भूपेंद्र नशे में धुत होकर घर आया और विवाद करने लगा। इसी दौरान राज...