कटिहार, सितम्बर 6 -- कटिहार, एक संवाददाता। माखना निकालने को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में जख्मी हुए एक युवक की मौत इलाज के क्रम में शुक्रवार को मौत केएमसीएच में हो गई। सूचना पर मुफस्सिल पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि खैरा में मखाना निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। मारपीट में जख्मी डेनियल मरांडी को केएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को लेकर डेनियल के चाचा के बावेदन पर 15 नामजद पर और दूसरे पक्ष के अर्जुन के आवेदन पर 18 लोगों पर केस दर्ज कराया गया था। इस मामले में अर्जुन मरांडी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत मे...