बोकारो, अगस्त 4 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। तेनुघाट ओपी अंतर्गत घरवाटांड़ पंचायत के एक ही गांव दो पक्षों में लड़ाई-झगड़ा फिर एक पक्ष के द्वारा घर में घुसकर मारपीट में घायल मंटू यादव की इलाज के क्रम में मौत मामले में पुलिस ने फरार शेष दो अभियुक्तों दिवाकर कुमार व रंजीत कुमार को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि इससे पहले घनश्याम यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इधर, मृतक का शव गांव-घर आते ही परिजनों की चीत्कार से कोहराम मच गया। इससे पहले घायल की रांची स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान बीते दो अगस्त की सुबह मौत हो जाने के बाद शव आने पर परिजन व आक्रोशित ग्रामीणों ने तेनुघाट ओपी का घेराव कर दिया था। थाना गेट के पास शव रखकर प्रदर्शन किया गया था। वहीं रोड जाम भी हो गया था। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मा...