प्रयागराज, अगस्त 18 -- नैनी कोतवाली क्षेत्र के अरैल मोड़ पर रहने वाली एक किशोरी ने मारपीट और गाली-गलौच की घटना से क्षुब्ध होकर आत्मदाह का प्रयास किया। परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसी किशोरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरा फतेह मोहम्मद, अरैल मोड़ निवासी जमील अहमद पेशे से चालक हैं। उनका आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले आजाद का भांजा छोटू उर्फ मो. कैफ उससे, उसकी पत्नी अमीना बेगम और 15 वर्षीय पुत्री ताजमीन से रास्ते के विवाद में रविवार को कहासुनी कर ली। बात बढ़ने पर मो. कैफ ने बेटी से गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि विरोध करने पर कैफ ने जमील की बेटी और पत्नी के साथ मारपीट की। इससे क्षुब्ध होकर किशोरी ताजमीन ने खुद को कमरे में आग के हवाले कर दिया। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों ...