बागपत, जून 4 -- नगर की छपरौली चुंगी के पास रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस की जांच में पता चला कि युवक ने मारपीट से आहत होकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। मुरादाबाद जनपद के गदईखेड़ा निवासी रिंकू पुत्र हरस्वरूप नगर में कान्फेक्शनरी का सामान बेचने का काम करता था। वह छपरौली चुंगी के पास एक मकान में किराए पर रहता था। 22 मई को रिंकू को शव उसके कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल ने बताया कि मुरादाबाद के रनियाठेर गांव के रहने वाले धीर सिंह के साथ सामान बेचने को लेकर रिंकू से विवाद हो गया था। इस पर धीर ने रिंकू के साथ मारपीट कर दी थी। मारपीट से आहत होकर रिंकू ने फांसी लगाकर आत्म...