हरदोई, अगस्त 19 -- हरपालपुर। मारपीट से आहत किशोर ने सोमवार की सुबह खेत में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हरपालपुर बड़ागांव मार्ग पर जाम लगाकर करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे सीओ ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। मलौथा गांव निवासी किशन पाल का 15 वर्षीय बेटे सूरज ने गांव के बाहर विनय श्रीवास्तव के खेत में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक, रविवार को सूरज दोस्त आकाश और सुरजीत के साथ गांव के बाहर बाढ़ के पानी में नहा रहा था। तभी पड़ोसी गांव भुसेहरा के कुछ लड़कों से विवाद हो गया था। इस बीच वह भाग कर घर आया तो पीछा कर रहे आरोपी उसके घर में घुस गए। उस पर दराती व चाकू से हमला कर गाली-गलौज करने लगे। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने चाकू छी...