भागलपुर, मई 21 -- थाना क्षेत्र के पिलदौरी गांव में 15 मई को दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर विभिन्न आरोप लगाते हुए थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पक्ष पिलदौरी निवासी रीना कुमारी ने जबकि दूसरे पक्ष से अनीता देवी ने विभिन्न आरोप लगाते हुए एक-दूसरे पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...