गिरडीह, जुलाई 16 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव में मारपीट को लेकर हुए दो घटना में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनो मामले में कानूनी कारवाई शुरू कर दी गई है। बताया गया कि बांसडीह के पंचायत सेवक मकडीहा गांव निवासी सदानंद राय की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। जिसमें नया सांखो के करण कुमार राय, विक्रम कुमार राय एवं तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट कर सरकारी दस्तावेज को फाड़ देने का आरोप लगाया गया है। दूसरी घटना में बांसडीह गांव टोला बुधुआडीह की बेबी देवी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें गुड़िया देवी, ज्योति कुमारी व अंगनी देवी के विरुद्ध गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाया गया है। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने मंगलवार को बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...