लखीमपुरखीरी, फरवरी 17 -- सिगाही। कस्बे कहासुनी के विवाद के बाद मामला मारपीट में बदल गया। सिंगाही पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को शांति भंग में चालान किया है। कस्बे में रविवार की शाम मुस्तकीम मोहसिन, मोहम्मद शमी, फरीद आरिफ, अरमान, वारिस अली, समीउद्दीन निवासी सिगाही भेडौरा वार्ड आठ आपस में रिश्तेदार हैं। एक पक्ष की लड़की दूसरे पक्ष के लड़के को ब्याही थी। लड़की को प्रताड़ित कर घर से भाग देने विवाद हो गया और आपस में कहासुनी हो गई। मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्ष लाठी डंडा लेकर आपस में भिड़ गए गए। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। सिंगाही पुलिस ने दोनों परिवारों के लोगों का शांति भंग में चालान किया है। सिंगाही थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मारपीट करने वाले दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं और एक पक्ष की लड़की पड़ोस में ही दूसरे पक्ष ...