बाराबंकी, नवम्बर 14 -- बाराबंकी। लोनीकटरा थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर रोड पर हुसैनाबाद चौराहा पर करीब 17 दिन पहले हुई मारपीट व फायरिंग के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष का भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह केस कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। इसमें वादी पक्ष ने रंगदारी मांगने को लेकर विवाद होना बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लखनऊ के सदर कैंट के सुभाष मोहाल निवासी अमित शुक्ल ने बताया कि उनके चाचा वीरेन्द्र कुमार शुक्ल बालाजी फीलिंग स्थित सुल्तानपुर रोड त्रिवेदीगंज भिलवल हुसैनाबाद चौराहा जनपद बाराबंकी के संचालक है। यह पंप करीब एक साल पहले शुरू हुआ। इनका आरोप है कि लवकुश द्विवेदी निवासी ग्राम रामपुर कटरा हैदरगढ द्वारा रंगदारी के रूप में पेट्रोल पम्प चलाने के लिए रुपयों की मांग की जाती रही थी। इससे बचने के लिए विपक्षी को समय-समय पर रुप...