गिरडीह, अप्रैल 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जमीन हड़प कर बेचने की नीयत से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने व मारपीट करने को लेकर 11 लोगों के विरूद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। प्राथमिकी नगर थाना क्षेत्र के मछली मोहल्ला निवासी मो नबी हुसैन की शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा निवासी अमीना खातुन उर्फ मुन्नी, महताब आलम, शबाना प्रवीण, रमैया प्रवीण, शाने शौकत, इमरान खान, इरफान आलम, युसूफ मियां, मो आफताब, चांद खान एवं मो आलम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मो नबी हुसैन का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 1977 में बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तुतवाड़ी मस्जिद के पीछे निवासी मोबीना खातुन उर्फ टुन्नी पिता स्व. सकुल ठिकेदार के साथ हुई थी।...