दरभंगा, नवम्बर 16 -- कमतौल। कमतौल स्टेशन के पश्चिमी प्लेटफॉर्म पर एक लड़की से जबरन उसका मोबाइल छीनने का दो बदमाश ने प्रयास किया। पीड़िता और उसके भाई ने जब दोनों बदमाशों का विरोध किया तो दोनों उस लड़की और उसके भाई के साथ मारपीट करने लगे। बदमाशों द्वारा लड़की एवं उसके भाई के साथ मारपीट होता देख स्थानीय युवक चंदन कुमार ने दोनों बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इस पर दोनों बदमाशों ने चंदन कुमार के साथ भी मारपीट की। सूचना पाकर कमतौल थाने के सअनि मनीष कुमार एवं सअनि ललन कुमार पुलिस बल के साथ स्टेशन पर पहुंचे और दोनों बदमाशों को अपने कब्जे में ले लिया। दोनों बदमाशों की पहचान कुम्हरौली निवासी मो. मेहराज एवं मो. फैजाम के रूप में हुई। पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने सूचना देकर जीआरपी थाना दरभंगा की पुलिस को बुलाकर दोनों बदमाशों ...