दुमका, अक्टूबर 25 -- जामा, प्रतिनिधि। थाना पुलिस ने आसनसोल कुरुवा पंचायत के दुधानी गांव में बीते बुधवार को हुए मारपीट एवं मकान को क्षतिग्रस्त करने के मामले में तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। जिसमें दुधानी गांव के ही भूदेव खिरहर, जरमुंडी थाना क्षेत्र के लबदा गांव के पुरुषोत्तम महतो एवं जामा थाना क्षेत्र के जामाटांड़ गांव के निशिवर राउत शामिल हैं। जानकारी के अनुसार दुधानी गांव के टुपन पंडित एवं भूदेव खिरहर के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। जिसमें बुधवार को भूदेव खिरहर एवं उसकी पत्नी जयंती देवी ने अपने सगे संबंधियों को बुलाकर मारपीट किया और टुपन पंडित के मकान को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मारपीट में तीन लोग घायल बताए जाते हैं। जिनका इलाज फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया। पीड़ित टुपन पंडित ने इस प...