बगहा, मार्च 11 -- सिकटा,एक संवाददाता। बलथर थाने के गौरीपुर बाजार में भूमि विवाद में हुई मारपीट व फायरिंग में पूर्व मुखिया समेत 20 नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने पूर्व मुखिया शेख एकराम की लाइसेंसी दोनाली बंदूक जब्त कर ली है। वहीं गिरफ्तार किए गए मुरली परसौनी के जुनैद आलम व पुरुषोतमपुर थाना के नरकटिया गांव निवासी वसी आलम , मो. वजैर तथा अब्दुल कयूम को सोमवार को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें मुर्ली-परसौनी गांव के जुनैद आलम के आवेदन पर नरकटिया के शेख कयूम, शेख लालबाबू, शेख ओसी, शेख ओजैर,शेख जोवैर, शेख रेहान, शेख समीउल्लाह, शेख मिंटू, मो. जबार,मो. अंजार व शेख सोएब समेत 15 को आरोपित किया है। अब्दुल कयूम के आवेदन पर मुर्ली-परसौनी क...