कन्नौज, अगस्त 21 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। कातवाली क्षेत्र के गांग अम्बरपुरवा में पांच दिन पहले हुई मारपीट व फायरिंग के मामले में पुलिस ने 11 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। मामले में पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाबत ग्राम अम्बरपुरवा निवासी बादशाह पुत्र तेजराम ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 15 अगस्त को उसके पुत्र विजेन्द्र को रास्ते में घेर कर गांव के अनिल पुत्र राजेन्द्र, सन्दीप उर्फ दरोगा, रोहित पुत्र राजेन्द्र, धीरेन्द्र उर्फ दीपू पुत्र वीरपाल, पुष्पेन्द्र पुत्र वीरपाल, उमेश पुत्र वीरपाल, सतीश पुत्र रामवीर, प्रांजुल पुत्र बालस्टर, दीक्षा पत्नी धीरेन्द्र, अंजली पत्नी अनिल, विट्टा पत्नी सन्दीप उर्फ दरोगा ने असलाह, लाठी- डंडा, फरसा आदि से जान लेवा हमला कर दिया। जिस...