फिरोजाबाद, अप्रैल 9 -- शिकोहाबाद के थाना नसीरपुर के रामबक्श तिराहे के पास दो दिन पूर्व हुए जमीनी झगड़े के दौरान मारपीट, पथराव के मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रवीश कुमार पुत्र बाबूराम निवासी सुजावलपुर थाना नसीरपुर का आरोप है कि वह दोपहर में नगला रामबक्श तिराहे पर पर स्थित अपनी परचून की दुकान पर बैठा हुआ था तभी उसके परिवार के प्रवीन पुत्र महेन्द्र सिंह, सुमित पुत्र प्रदीप कुमार, प्रदीप पुत्र महेन्द्र सिंह, सुधीर निवासी ग्राम हवेली, प्रवीन का साला जमीनी विवाद के चलते अचानक से पथराव कर मारपीट करने लगे। यह देखकर बेटों ने विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़ित के बेटे उपेन्द्र, पंकज के साथ गाली गलौज बेरहमी से मारपीट करने लगे। जाते समय सभी हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मारपीट में घ...