बदायूं, अप्रैल 21 -- क्षेत्र के सकतपुर बेला गांव में बौद्ध कथा और शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट और पथराव की घटना की जांच करने के लिए सीओ उझानी गांव पहुंचे। यहां मारपीट व पथराव के बाद दोनों पक्षों की ओर से 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस घटना को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर विरोध जताया और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद पुलिस ने कमजोर वर्ग की ओर से 17 लोगों व दूसरे पक्ष की ओर से 10 लोगों के खिलाफ मारपीट और पथराव का मुकदमा दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ उझानी शक्ति सिंह खुद सकतपुर गांव पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों पक्षों के ग्रामीणों से बातचीत कर उनके बयान दर्ज किए। सीओ उझानी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों...