बुलंदशहर, मई 1 -- गुलावठी। ग्राम बराल निवासी एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर उसके साथ मारपीट करने एवं पथराव करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। शिकायती पत्र में गुलावठी पुलिस पर भी आरोपियों पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए, जिसके बाद थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई है। ग्राम बराल निवासी जयप्रकाश पुत्र खजान सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह अपने प्लॉट पर गया था, तो उसने देखा कि उसका बड़ा भाई चंद्रपाल व उसकी पत्नी बबीता प्लॉट से चोरी से मिट्टी निकाल रहे हैं। जब उसने उसका विरोध किया तो आरोपी उसके साथ गाली गलौज करने लगे। आरोपी ने फोन करके अपनी बेटी आराधना व पुत्र विवेक को भी वहां बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से ईटों से पथराव करना शुरू कर दिया। ...