उन्नाव, नवम्बर 26 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के छुलिहा गांव के रहने वाले राज बहादुर पुत्र राजेश ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर चार लोगों के विरुद्ध रास्ता रोककर गाली-गलौज, मारपीट व धमकी देने का आरोप लगाया है। राज बहादुर ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह सोमवार को रानीपुर थाना बीघापुर के ग्राम प्रधान का ट्रैक्टर लेकर अपने गांव जा रहा था। तभी रानीपुर निवासी गुड्डू पुत्र इस्लाम अपनी बाइक को ट्रैक्टर के आगे लगाकर गाली गलौज करने लगे। इसके पूर्व भी वह कई बार अपमानित कर चुके हैं। फोन के माध्यम से गुड्डू ने रानीपुर गांव निवासी निहाल पुत्र भुल्लू, रब्बानी पुत्र वारिस, अयान खान पुत्र सामून को बुला लिया और चारों लोगों ने मिलकर गाली गलौज, मारपीट, जाति सूचक अभद्र शब्दों के साथ अपमानित किया। थानाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार...