संभल, दिसम्बर 7 -- बहजोई। कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर शमशोई निवासी अंकित पुत्र भूप सिंह ने गांव के ही एक युवक पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया है कि 5 दिसंबर की सुबह सवा आठ बजे करीब ई-रिक्शा से सामान न लाने की बात को लेकर आरोपी युवक ने उसके साथ गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में चोट आई। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक संजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...