बगहा, जुलाई 3 -- रामनगर। गाली-गलौज व मारपीट के मामले में सबुनी निवासी प्रमोद गोड़ की पत्नी सुनीता देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उसी मुहल्ले के जिऊत तुरहा, दीनानाथ तुरहा, वैधनाथ तुरहा, बन्दिा तुरहा, जितेन्द्र तुरहा, नीरज तुरहा धीरज तुरहा समेत एक दर्जन लोगों को नामजद कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि यह लोग उसके दरवाजे पर आकर जाति सूचक गाली देने लगें। गाली देने से मना करने पर इन लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर मुझे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पीड़ित महिला ने इन लोगो पर छेड़खानी का आरोप भी लगाया हैं। उसने पुलिस को बताया कि मुझे पिटता देखकर जब मेरा बेटा बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के पीछे पुराने विवाद को बताया गया हैं। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच श...