मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवचौक पर बाइक सवार युवक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने चार अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गुरुवार को कांवड़ियों ने बाइक से टक्कर लगने पर बाइक सवार के साथ मारपीट कर उसकी बाइक में तोड़फोड़ की थी। मारपीट व तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर निवासी शशिकांत ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह गुरुवार को दोपहर में लद्वावाला स्थित कैनरा बैंक में अपने काम से गया था। वापस लौटते हुए उसकी बाइक शहर कोतवाली के गेट के सामने एक कांवड़िये से टकरा गयी। उसके कांवड़ियों ने उसके साथ गाली गलौच कर दी। विरोध करने पर कांवड़ियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए बाइक में तोड़फोड़ ...