देवरिया, दिसम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। युवक को घेरकर पिटाई करने एवं घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने दो नामजद व चार अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर के खरजरवां मोहल्ला निवासी ब्रिजेश कुमार कुशवाहा पुत्र रामनगीना सोमवार की शाम को अपनी दुकान से घर जा रहा था। आरोप है कि वह अपने घर के पास स्थित मोड़ पर मुड़ रहा था कि उसी दौरान एक युवक उसके गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगाकर झगड़ा करने लगा। इतने देर में ही पीछे से उसका एक दोस्त ब्रिजेश की पिटाई करने लगा। दोनों ने मिलकर ब्रिजेश की पिटाई की और भाग निकले। वहीं मंगलवार की दोपहर वे पुन: ब्रिजेश के घर में घुसकर तोड़-फोड़ करने के साथ ही उनके पिता के साथ मारपीट भी किए। मामले में पुलिस ने विकास यादव निवासी खरजरवां एवं सन्नी यादव निवासी तिलई बेल...