बदायूं, सितम्बर 15 -- सीजेएम के आदेश पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने जान से मारने की धमकी और मारपीट के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रसूलपुर बिलहरी गांव के रहने वाले श्यामवीर ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही नन्हे पुत्र लेखराज और पुष्पेन्द्र पुत्र हरनाम सिंह दबंग और झगड़ालू किस्म के व्यक्ति हैं, जो आए दिन लोगों से झगड़ा और गाली-गलौज करते रहते हैं। दो अगस्त को वह अपने खेत से लौट रहा था, तो उसने देखा कि आरोपी उसके घर में माता हरदेवी और छोटे भाई भूरे पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे थे। जब श्यामवीर ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन नन्हे ने सीधे उसके कन्धे पर लाठी मारी। शोर सुनकर गांव के लोग आए और प्रार्थी को बचाया। एसएसपी व थाना पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई...