उन्नाव, मई 3 -- शुक्लागंज। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पिण्डोखा गांव में मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित सुनील कुमार कटेरिया के अनुसार गांव के ही नरेंद्र, अरुण और करण पुत्रगण साहब लाल उसके घर के सामने गाली-गलौज कर रहे थे। जब सुनील ने इसका विरोध किया तो तीनों ने मिलकर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पूरी जानकारी दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...