जमशेदपुर, मई 12 -- जमशेदपुर। पुलिस ने मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में फरार शाहरुख उर्फ बच्चा वर्मामाइंस मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि बच्चा के खिलाफ जून 2021 से थाने में केस दर्ज था पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। इधर कोर्ट से वारंट जारी होने पर बच्चा पुलिस की गिरफ्त में आया है। दूसरी और जमशेदपुर के अन्य स्थानों की पुलिस भी वारंटियों की धरपकड़ में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...