बदायूं, अक्टूबर 13 -- बदायूं, संवाददाता। जरीफनगर क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश के बाद चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना 20 जुलाई 2025 की शाम करीब आठ बजे हसनपुर गांव में हुई थी। आरोप है कि दबंगों ने युवक के साथ मारपीट की और उसे गंभीर चोटें पहुंचाईं गई थी। पीड़ित को तत्काल 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजकर भर्ती कराया गया था लेकिन इसके बाद पुलिस ने कार्र। न्यायालय के आदेश पर अब जरीफनगर थाने ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के रहने वाले पीतांबर पुत्र रामकुमार ने अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि जानकी, अनोज पुत्र मोहनलाल, दिलेश पुत्र रोहताश और रोहताश पुत्र जंगली ने युवक के मुंह पर टार्च की रोशनी डालकर उसे लाठी-डंडे से पीटा। इस दौ...